बलिया। महादेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय समग्र शिक्षा विद्यामदन निशातगंज लखनऊ के आदेश के क्रम में विद्यालयों के नियमित निरीक्षण एवं अनुश्रवण में बंद 24 स्कूलों के खिलाफ बीएसए मनिराम सिंह ने नोटिस जारी किया है। इन स्कूलों का निरीक्षण बीएसए, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयकों द्वारा प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से किया था। निरीक्षण के दौरान जो ये विद्यालय समय में बन्द मिले थे।
यह भी पढ़ें : बलिया में 174 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों के खिलाफ BSA की बड़ी कार्रवाई, मचा हड़कम्प ; देखें पूरी लिस्ट
बीएसए मनिराम सिंह ने कहा है कि विद्यालय अवधि में विद्यालय का बन्द पाया जाना, घोर लापरवाही का द्योतक है। यह दर्शाता है कि विद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ का विद्यालयी कार्यों में कोई रूचि नहीं है। यह कृत्य शासन की मंशा के विरुद्ध है। सम्बंधित स्कूलों पर तैनात शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ द्वारा अनुशासनहीनता, उच्चाधिकारियों के आदेशों-निर्देशों की अवहेलना तथा सौंपे गये कार्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में की गयी घोर लापरवाही से विभागीय छवि धूमिल हो रही है।
बीएसए ने बंद विद्यालयों के समस्त शिक्षकों व कार्मिकों के अनुपस्थिति के दिन का वेतन/मानदेय की कटौती करते हुए निर्देशित किया है कि अपनी अनुपस्थिति के सम्बन्ध में साक्ष्यमय स्पष्टीकरण 07 दिवस के अन्दर खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की दशा में किसी भी प्रतिकूल कार्रवाई की समस्त जिम्मेदारी सम्बंधितों की स्वयं की होगी।
0 Comments