बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र के दतौली रेलवे क्रासिंग के समीप सोमवार की सुबह एक 65 वर्षीय महिला की क्षत विक्षत लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही पहुंचे सीओ मो. फहीम कुरैशी एवं प्रभारी निरीक्षक सहतवार विरेन्द्र मिश्र ने लाश को कब्जे में लेकर शिनाख्त सहित आवश्यक कार्यवाही में जुट गए।
बलिया-छपरा रेल खण्ड के मध्य सहतवार थाना क्षेत्र के दतौली क्रासिंग के पास सोमवार की सुबह रेलवे लाइन के किनारे एक 65 वर्षीय महिला का क्षत विक्षत लाश लोगों ने देखा। इसकी सूचना किसी ने सहतवार पुलिस को दिया। रेलवे लाइन के किनारे महिला की लाश मिलने की सूचना से घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गयी। पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश में जुट गयी। महिला का चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि महिला रविवार की शाम को डंडे के सहारे चलती हुई इधर दिखी थी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि रात के किसी समय महिला किसी ट्रेन के झटके से रेलवे लाइन के किनारे झुरमुटों में गिरकर जान गंवा दी है। प्रभारी निरीक्षक विरेन्द्र मिश्र ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास के साथ ही आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments