To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

एक्सप्रेस-वे पर ट्रक में टकराई स्लीपर बस, पांच की मौत ; 41 घायल

इटावा। आगरा लखनऊ एक्‍सप्रेस वे पर सैफई थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनल नंबर 103-104 के बीच रविवार को तड़के हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 41 घायल है। स्लीपर बस सवार घायलों को सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के अस्पताल की इमरजेंसी ले जाया गया। वहीं, एक्सप्रेसवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताते हुए घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

बताया जा रहा है कि प्राइवेट स्लीपर बस गोरखपुर से अजमेर जा रही थी। रविवार को तड़के आगरा लखनऊ एक्‍सप्रेस वे के चैनल नंबर 103-104 के बीच तेज रफ्तार बस आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गई। इस भीषण हादसे में आशी उर्फ श्रेया (7) निवासी आगरा, हामिद अली (35) पुत्र अयूब निवासी भूरकेश्वर, झुंझुनूं राजस्थान, सुमेर सिंह गुर्जर (52) पुत्र छेथमल निवासी पार्थिक नगर गुर्जर कॉलोनी कलवार रोड जयपुर व सोनू कुमार चतुर्वेदी (32) पुत्र श्रीलाल चतुर्वेदी निवासी रघुवंशी तहसील करौली जिला करौली, राजस्थान एवं भगवती प्रसाद (60) पुत्र बद्री निवासी संतकबीरनगर की मौत हुई है। वहीं, 41 लोग घायल हो गये। 

हादसा इतना भीषण था कि तीन घंटे की मशक्कत के बाद तीन क्रेन की मदद से बस और ट्रक को अलग किया गया और उसमें फंसे घायलों को निकाला जा सका। हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय, एसएसपी जयप्रकाश, एसडीएम ज्योत्सना बंधु, क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे, थाना प्रभारी रमेश सिंह, पीजीआई चौकी इंचार्ज केके यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने शवों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में शव गृह में रखवाया है। सभी घायलों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की इमरजेंसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने घायलों और मृतकों के परिजनों को सूचना भिजवा दी है।

Post a Comment

0 Comments