To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

PCS 2021 : बलिया के शिक्षक पुत्र को मिली सफलता, बने बीएसए ; खुशी की लहर

बलिया। यदि लक्ष्य के प्रति ईमानदारी से मेहनत किया जाय तो एक न एक दिन सफलता अवश्य कदम चूमती है... इसे सच साबित कर दिखाया है प्रवीण कुमार सिंह ने। UP PCS 2021 में सफल प्रवीण कुमार सिंह रसड़ा तहसील के रोहना गांव निवासी अजीत सिंह के पुत्र है। इनका चयन राज्य शिक्षण सेवा प्रिंसिपल (बीएसए, एडीआईओएस, जीआईसी) के पद पर होने से क्षेत्रवासियों में ज़श्न का माहौल है। 

प्रवीण कुमार सिंह की स्कूली शिक्षा भगत सिंह इंटरमीडिएट कालेज रसडा से पूरी हुई। उसके बाद सतीश चन्द्र कालेज से बीएससी व बीएड की शिक्षा ग्रहण किये। आगे की पढ़ाई व तैयारी प्रयागराज से करने वाले प्रवीण कुमार सिंह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर है। प्रवीण कुमार सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व सुनियोजित परिश्रम को दिया है। गौरतलब हो कि प्रवीण कुमार सिंह ब्रजराज स्मारक कालेज रोहना, रसड़ा के प्रबंधक डा धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के भतीजा है। प्रवीण कुमार सिंह के पिता अजीत सिंह ब्रजराज स्मारक कालेज के प्रधानाचार्य है।

Post a Comment

0 Comments