बलिया। रसड़ा पुलिस ने धारा 2/3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना नगरा जनपद बलिया से सम्बंधित 03 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक हिमेन्द्र सिंह मय हमराह का. गोरखनाथ यादव, रंजीत कुमार, अजीत कुमार, महिला का. वन्दना मिश्रा व पूजा पाण्डेय तथा हेड का. भैयालाल क्षेत्र में मामूर थे। इसी बीच मुखवीर खास की सूचना पर धारा 2/3 (1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना नगरा से सम्बन्धित अभियुक्त भोला खान पुत्र नसरूल्ला खान, सतेन्द्र यादव पुत्र गुलाब यादव (निवासीगण बिच्छीबोझ थाना सिकन्दरपुर) व रामझलक पुत्र सुखारी गोड़ (निवासी कटराई रामपुर थाना सिकन्दरपुर) को राघोपुर चट्टी से पकड़ लिया गया। पुलिस ने तीनों को चालान न्यायालय कर दिया।
0 Comments