बलिया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलिया में 07 अक्टूबर 2022 को वृहद रोजगार मेला लगेगा। सुबह 10 बजे से सायं 05 बजे तक चलने वाले इस रोजगार मेला में 40+ विभिन्न कम्पनी (TATA Electronics Pvt Ltd, Hitachi Astero Chennaai Pvt. Ltd, Motherson Automotive Technlogies & Engineering Chennai, Lava Manufacturing, Dixon Technologies, L & T AHMEDABAD, Subros LTD-Noida (Phase-2) PEDGET PVT. LTD, Dhoot Transmission Pvt Ltd, Goyo Salution Hiring for PAYTM etc.) प्रतिभाग करेंगी। कुल रिक्तियों की संख्या 4400+ तथा वेतन 9530/- से 21000 तक प्रतिमाह है। इसमे स्नातक/डिप्लोमा/ आईटीआई/तकनीकी/गैर तकनिकी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी प्रतिभाग कर रोजगार प्राप्त कर सकते है।
0 Comments