बैरिया, बलिया। पिछले दिनों रानीगंज बाजार में पुराना छज्जा सिर पर गिर जाने से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना के बाद एसएचओ धर्मवीर सिंह के आर्थिक मदद के बावजूद घायल रीना देवी पत्नी चन्दन कुशवाहा की जान नहीं बच पाई। ट्रामा सेंटर वराणसी में शनिवार की सुबह इलाज के दौरान रीना की मौत हो गयी।
गौरतलब है कि क्षेत्र के चेताछपरा गांव निवासी रीना देवी समान खरीदने के लिए रानीगंज बाजार की एक किराना दुकान पर पिछले सप्ताह गयी हुई थी, तभी अचानक दुकान का छज्जा ध्वस्त हो गया। इससे वह बुरी तरह घायल हो गयी। पति काफी दिनों से बीमार चल रहा है। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण इलाज के लिए एसएचओ धर्मवीर सिंह ने आर्थिक सहायता प्रदान की थी, जिससे रीना का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा था।
शिवदयाल पांडेय मनन
0 Comments