To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

नई पहल : महंगी शिक्षा को सरल और सुगम तकनीक से हर वर्ग के बच्चों को जोड़ेगा बलिया का यह स्कूल

बलिया। शहर के यारपुर बेदूआ में संचालित डीएल मेमोरियल एसआर पब्लिक स्कूल (DL Memorial SR Public School) के प्रधानाचार्य अम्बुज कुमार श्रीवास्तव ने महंगी शिक्षा को सरल और सुगम तकनीक से हर वर्ग के बच्चों को शिक्षण कार्य प्रदान करने के लिये लीड कंपनी से विद्यालय को जोड़ा है।


समय कितना भी विपरीत क्यों न हो उसे सतत प्रयत्नशील रहकर सुगम बनाया जा सकता है, इस वाक्य को अक्षरशः सच साबित करने में जुटा है डीएल मेमोरियल एसआर पब्लिक स्कूल। विद्यालय प्रबंधन स्कूल को लीड कंपनी से जोड़कर बच्चों के प्रति अपनी अच्छी और सच्ची सोच का परिचय दिया है। 

शुक्रवार को लीड कम्पनी से विद्यालय में पहुंचे ट्रेनर रवि रंजन ने विद्यालय के सभी शिक्षकों को ट्रेंड करने के साथ ही वह तमाम सुझाव दिया, जिससे बच्चों का चातुर्दिक विकास किया जा सकें। बताया कि हम सहानुभूति और अखंडता के विनम्र मूल्यों के साथ उत्कृष्ट स्कूली शिक्षा को प्रत्येक बच्चे के लिए सुलभ और सस्ती बनाकर भारत को सशक्त बनाने का इरादा रखते हैं। हम अपने शैक्षिक मूल्यों को सिंक करते हैं। बच्चों को अच्छी तरह से सीखने में मदद करते हैं। 

Post a Comment

0 Comments