बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के सिताब दियारा अंतर्गत घुरीटोला गांव में गदहा का लीद फेंकने के विवाद में मंगलवार को दो पक्ष आपस में भिड़ गया। देखते देखते जमकर मारपीट हो गयी। इस मारपीट की घटना में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए।
उल्लेखनीय है कि वकील धोबी अपने पड़ोसी छठु लाल तुरहा के घर के सामने अपने गदहे का लीद फेक रहा था। जिसको लेकर कहासुनी व तूँ तूँ मैं मैं होने लगी।देखते ही देखते मारपीट हो गयी। मारपीट में रिंकू देवी (35) पत्नी छठु लाल तुरहा व छठु लाल (40) तथा दूसरे पक्ष के वकील धोबी (45) घायल हो गए। घायल रिंकू देवी ने बताया कि दूसरे पक्ष के 30 से 35 लोग एकजुट होकर मेरे घर पर धावा बोल दिये। घर में घुसकर मारपीट की।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। एक पक्ष के एक को हिरासत में लिया है।
शिवदयाल पांडेय मनन
0 Comments