To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

ईएमआईएस इंचार्ज का बढ़ा कद : महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने बीएसए को दिये यह निर्देश

लखनऊ। जिला परियोजना कार्यालय में कार्यरत ईएमआईएस इंचार्ज के पद को लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा/राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद ने स्थिति को स्पष्ट कर दिया है। सभी बीएसए को जारी पत्र में राज्य परियोजना निदेशक ने लिखा है कि जनपद स्तर पर समग्र शिक्षा के तहत 06 जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा, प्रशिक्षण, समुदायिक सहभागिता, समेकित शिक्षा, निर्माण, एमआईएस) तथा एक ईआईएमएस इंचार्ज कार्यरत है। 

जिला परियोजना कार्यालयों में तैनात जिला समन्वयकों के उपयोगार्थ दी गई वाहन व्यवस्था एवं प्रत्येक माह विद्यालयों के निरीक्षण को दृष्टिगत रखते हुए, प्रेरणा एप में प्रदर्शित निरीक्षण आख्याओं के आधार पर मोबिलिटी, वाहन भत्ता भुगतान होता है। इससे सम्बंधित आदेश जिला परियोजना कार्यालयों में तैनात जिला समन्यवकों के लिये किया गया था, जिसमें ईआईएमएस इंचार्ज भी शामिल है। 

राज्य परियोजना निदेशक ने लिखा है, 'संज्ञान में आया है कि ईआईएमएस इंचार्ज को जिला समन्वयक कैडर/श्रेणी से पृथक समझा जा रहा हो, जो कदापि उचित नहीं है। समस्त प्रकरण में ईआईएमएस इंचार्ज का दायित्व, कर्तव्य व स्तर जिला समन्वयक के समतुल्य ही होंगे।' राज्य परियोजना निदेशक ने मोबिलिटी भत्ता से सम्बंधित 31 जनवरी 2020 व 16 मार्च 2020 को निर्गत पत्रों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। 



Post a Comment

0 Comments