बलिया। ट्रेडिशनल सोतोकाई कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रथम इंटर डिस्ट्रिक्ट कराटे प्रतियोगिता का आयोजन वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि दिनेश मिश्रा अपर न्यायाधीश बलिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में सनबीम स्कूल अगरसंडा, सेक्रेड हार्ट स्कूल, राजश्री पब्लिक स्कूल नगवा, द होराइजन स्कूल गड़वार, द ग्रेट आर्यन स्कूल, ज्ञानपीठिका स्कूल, लॉन वुल्फ कराटे एकेडमी, प्रेसस स्कूल, बलिया कराटे एकेडमी तथा कानपुर, सोनभद्र तथा वाराणसी से कुल 200 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि अपर जिला न्यायाधीश ने प्रतिभागियों को मेडल तथा रेड क्रास सोसायटी बलिया द्वारा 200 टी-शर्ट का वितरण किया।
सेक्रेड हार्ट स्कूल सहरसपाली ने 16 गोल्ड मेडल जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि 12 गोल्ड पाकर सनबीम स्कूल अगरसंडा दूसरे स्थान पर रहा। तृतीय स्थान राज श्री पब्लिक नगवां को मिला। समापन समारोह की मुख्य अतिथि बॉसडीह विधायक केतकी सिंह ने सभी विजेता टीम व कोच को शुभकामनायें देते हुए कहा कि कराटे जैसे खेल को हमारे जनपद के बालक बालिकायें खेल कर अपने आपको सशक्त बना रहे हैं। बलिया जनपद के लिए गौरव की बात है कि यहां कि लड़कियां पढ़ाई के साथ साथ कराटे खेल रही हैं। मुझे बेटियों पर नाज है।
पुरस्कार प्राप्त करते सौरभ पांडेयइस प्रतियोगिता में बेस्ट फाइटर भी कराया गया। लड़कियों में बेस्ट फाइटर श्रीया गुप्ता राज श्री स्कूल नगवा रही, जबकि लड़कों में हनी सोनी सनबीम स्कूल अगरसंडा रहे। इन्हें 2100-2100 का पुरस्कार दिया गया गया। निर्णायक की भूमिका में जयपाल सोनकर, कमल यादव, सुमित पाठक, प्रीतम वर्मा, अजय कुमार, सेंसई पूनम विकास सोनकर राजेश यादव रहे। इस अवसर पर रेड क्रास सोसायटी बलिया से शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, सरदार सुरेन्द्र सिंह खालसा, जितेन्द्र सिंह, कुमार अभिषेक एवं नंदिनी सिंह उपस्थित रहे। आयोजन सचिव अंजलि सिंह व अध्यक्ष धर्मेंद्र जी की मौजूदगी में कार्यक्रम का संचालन SSKFI फ़ेडरेशन एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सचिव एल बी रावत व सुशील उपाध्याय सचिव TSKAB ने सभी का आभार व्यक्त किया।
0 Comments