To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया में फाइनेंस कंपनी के 11 अधिकारियों पर मुकदमा, मचा हड़कम्प ; जांच में जुटी पुलिस

बैरिया, बलिया। ठगी और धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है। बैरिया से करोड़ों रुपये ठगी कर फरार एक चिटफंड कंपनी के 11 अधिकारियों के खिलाफ बैरिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। 

बैरिया के तहसील मोड़ के पास किराए के एक भवन में सक्सेस भ्यूमल्टी सर्विसेज लिमिटेड व सक्सेस कैपिटल मार्केटिंग तथा संध्या कृषि मल्टी परपज कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड वर्ष 2012 में शुरू हुई थी। कम्पनियों ने उसने यहां अभिकर्ताओं का जाल बिछा कर विभिन्न बचत योजनाओं (रेकरिंग डिपॉजिट, फिक्स डिपाजिट, मंथली इनकम स्कीम) में करोड़ों रुपया जमा कराया। अवधि पूरा होने पर भुगतान के समय रातो रात कंपनी गायब हो गई। 

इस संदर्भ में बीवी टोला के निवेशक छोटू लाल ने मृत्युंजय साहू पूर्वी मुक्ति नगर मेदिनापुर, स्नेह आशीष भट्टाचार्य भगवानपुर पश्चिमी मेदिनापुर, बाबुल मीडिया जासीबर पश्चिमी मेदिनापुर,श्रीमती उमा खान पत्नी मृत्युंजय साहू पचहारी मुक्ति नगर पूर्वी मेदिनापुर, अर्नव राय पूर्वी मेदिनीपुर, तन्मय पंडित पूर्वी मेदिनापुर, पीसी दास पूर्वी मेदिनापुर, शंखोवरण हजरा पूर्वी मेदिनापुर, शंकर घुनिया पूर्वी मेदिनापुर, संजीव शर्मा पूर्वी मेदिनापुर, कृष्णा नंदन गुप्ता पूर्वी मेदिनापुर पश्चिम बंगाल के खिलाफ धोखाधड़ी व ठगी का बैरिया थाने मे मामला दर्ज कराया है। 

एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांचोपरांत आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम पश्चिम बंगाल जाएगी। यह सभी लोग उक्त फाइनेंस कंपनी के महत्वपूर्ण पदों पर तैनात थे, जिन्होंने लुभावना झांसा देकर लोगों से पैसा हड़पे हैं। पुलिस ऐसे निवेशकों का भी बयान ले रही है, जिनके साथ उक्त कंपनी ने ठगी की है।

गौरतलब है कि इस तरह की कई फाइनेंस कंपनियां बैरिया में संचालित हैं, जिनके मकड़जाल में यहां के सीधे साधे गरीब लोग फंसे है। उनके खिलाफ भी जांच और कार्रवाई की मांग जागरूक लोग करना शुरू कर दिये हैं।


शिवदयाल पांडेय मनन

Post a Comment

0 Comments