To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया : खेत घूमने गये थे वो, करंट ने ले ली जान

दुबहड़, बलिया। दुबहड़ थाना क्षेत्र के अखार गांव में शुक्रवार की सुबह खेत घूमने गए एक व्यक्ति की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। ललन सिंह (64) पुत्र स्व. रामअवध सिंह अखार गांव के पास स्थित मैदान में अपना खेत घूमने गए थे। तभी खेत में पहले से गिरा बिजली के तार की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई थी। शौच गए एक व्यक्ति ने जब देखा कि बिजली की तार में कोई व्यक्ति फंसा है तो वह जोर-जोर से चिल्लाकर आसपास के व्यक्तियों को इकट्ठा किया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके मौत की खबर पाकर गांव तथा क्षेत्र सहित परिजनों में हाहाकार मच गया। ज्ञात हो कि लल्लन सिंह मिलनसार एवं व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के धनी थे। अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनके मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।

Post a Comment

0 Comments