बलिया। शहर के कदमचौराहा पर टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेन्स ब्रांच का उद्घाटन शुक्रवार को विधिवत पूजन-अर्चन के बाद बतौर मुख्य अतिथि डॉ. सुजीत कुमार ने फीता काटकर किया। डॉ. सुजीत कुमार ने शाखा की उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करते हुए कहा कि टाटा का नाम आते ही मन मस्तिष्क में स्वदेशी का भाव उत्पन्न होता है। टाटा जैसी कंपनी के इंश्योरेंस सेक्टर में आने से उपभोक्ताओं को निश्चित लाभ मिलेगा।
इससे पहले मुख्य अतिथि का स्वागत कम्पनी के आरएम रमानाथ द्विवेदी, ब्रांच मैनेजर भगवान शंकर सिंह व असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर रंजीत कुमार गिरी ने बुके भेंट कर स्वागत किया। आरएम रमानाथ द्विवेदी ने कंपनी के कार्य क्षेत्र के क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दी। वहीं, ब्रांच मैनेजर भगवान शंकर सिंह व असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर रंजीत कुमार गिरी ने लोगों की बेहतर सेवा का भरोसा दिलाया। डॉ. भूपेश सिंह ने ब्रांच को निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने की कामना की। उद्घाटन समारोह में डॉ. सिद्घार्थ मणि दूबे, डॉ. अनुराग इत्यादि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0 Comments