बलिया। मामला मनियर थाना क्षेत्र के धसका गांव से जुड़ा है। अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र मनियर कैलाश कुमार राव की तहरीर पर मनियर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
जेई कैलाश कुमार राव ने बताया कि मनियर थाना क्षेत्र के धसका गांव में बिजली विभाग के कर्मचारी गए थे। मैं भी वहां था। उनके साथ मारपीट की गई है। गाली गलौज भी की गई है। सरकारी कागजात फाड़े गए। जेई ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, गाली गलौज करने, सरकारी दस्तावेज फाड़े जाने, जान से मारने की धमकी देने की तहरीर दी। पुलिस ने मंतोष एवं अंतोष कुमार पुत्रगण हीरालाल राजभर (निवासी धसका, मनियर) के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
रोहित सिंह मिथिलेश
0 Comments