हल्दी, बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के सोनवानी गांव निवासी संतोष कुमार गुप्ता (37) पुत्र स्व. केदार नाथ गुप्ता की मौत करंट की चपेट में आने से हो गयी। इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह दुर्गा पूजा में दुकान लगाने के लिए संतोष कुमार गुप्ता लोहे का पाईप लेकर जा रहा था, तभी पाईप ऊपर से गुजर रहे 11 हजार के एचटी तार से टच कर गया। इससे संतोष कुमार गुप्ता बुरी तरह से झुलस गया। आस-पास के लोगो ने घायल संतोष को सीएचसी सोनवानी पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने संतोष को मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंचे बसुधरपाह चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना के बाद गाँव मे मातम छा गया। उधर मृतक की पत्नी पिंकी देवी व बच्चों का रोते-रोते बुरा हाल है।
एके भारद्वाज
0 Comments