बलिया। हल्दी पुलिस लूट की बाइक के साथ 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक तमंचा, जिंदा कारतूस व 02 चाकू तथा 5000/-रुपये भी बरामद किया गया है। पुलिस ने अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय कर दिया।
26 सितम्बर को हल्दी थाना क्षेत्र के सोनवानी गांव निवासी अजीत कुमार मिश्र पुत्र स्व. सहादेव मिश्र ने धारा 392 भादवि का अभियोग दर्ज कराया था। तहरीर के मुताबिक वे अपनी बाइक HF डिलक्स रजिस्ट्रेशन नं.- UP 60 AM 1338 से ड्यूटी समाप्त होने के बाद शाम को अपने गांव जा रहे थे। पिण्डारी गांव के पास अजीत नरायण तिवारी के सागौन की बगिया के पास मोड़ पर तीन युवक एक बाइक के साथ मुंह बांधे खड़े थे, जो ओवरटेक कर अपनी बाइक से धक्का मार दिये। इससे वे मोटरसाइकिल समेत गिर गये और उसमें से तीनों व्यक्ति उनकी मोटरसाइकिल लेकर सोनवानी मार्ग की तरफ भागने लगे। वे उन लोगों का पीछा किये तो तीनों व्यक्ति चाकू लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए दौड़ा लिये थे।
पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए प्रभारी निरीक्षक हल्दी को आवश्यक निर्देश दिया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित टीमों द्वारा धरातलीय एवं इलेक्ट्रानिक सूचनाओं के संकलन के पश्चात क्षेत्राधिकारी बैरिया के नेतृत्व में हल्दी पुलिस टीम उनि राधेश्याम सरोज व शिवमूर्ति तिवारी मय फोर्स ने मुखबिर की सूचना पर पिण्डारी पुलिया के करीब मुर्गी फार्म हाउस के पास से आकाश गिरी पुत्र रमेश गोस्वामी निवासी ग्राम पुरास के मठिया थाना बांसडीह रोड, योगेश तिवारी उर्फ राहुल तिवारी पुत्र श्रीराम तिवारी बड़का सराक थाना बांसडीह रोड, राजू पाठक पुत्र मदन पाठक निवासी बड़का सरॉक थाना बासंडीह रोड़ व रोहित तिवारी उर्फ राजा तिवारी पुत्र श्रीराम तिवारी निवासी बड़का सरांक थाना बासडीह रोड़ को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि हम सभी लोग मिलकर चोरी की घटना कारित करते है। 29 सितम्बर 2022 को थाना हल्दी अन्तर्गत लूट की घटना को स्वीकार करने के साथ ही 27/28 जून 2022 की रात्रि में भुआल छपरा में एक घर में घुसकर जेवर एवं नकद पैसा तथा कपड़ा चोरी की बात भी बताया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उनि राधेश्याम सरोज व शिवमूर्ति तिवारी, एचसी पवन कुमार, कां. राकेश पाल, हर्षित पाण्डेय व धर्मेन्द्र कुमार शामिल रहे।
एके भारद्वाज
0 Comments