बलिया। भीमपुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी की चार बाइकों के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है। साथ दी सुसंगत धाराओं में पाबंद कर दोनों को चालान न्यायालय कर दिया।
थानाध्यक्ष भीमपुरा राम सजन नागर व एसआई अंजनी राय इलाके में गश्त पर थे, तभी उनकी नजर बाहरपुर बार्डर मिशन रोड के पास संदिग्धों पर पड़ी और उन्हें पकड़ लिया गया। पकड़े गये चोरों में भीमपुरा थाना क्षेत्र के देवलवीर निवासी संजीत कुमार तथा खूंटा बहोरवा निवासी रोहित कुमार के साथ नगरा थाना क्षेत्र के प्रधानपुरा निवासी सोनू राजभर व निकासी निवासी चंदन कुमार शामिल है। उनके पास चोरी की चार बाइकें बरामद हुईं। पुलिस का कहना है कि वह बाइकों की चोरी कर कम दाम में बेंचने का कारोबार कर रहे थे। रात में सभी चोरी की गाड़ियों का सौदा करने के लिये निकले थे, तभी वह पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पुलिस टीम में कां. राजेश सिंह, रमेश चौहान, योगेश प्रसाद, सत्यम मौर्य आदि थे।
0 Comments