बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर तिराहा के पास एक अर्द्ध विक्षिप्त का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हालांकि अभी तक शव का शिनाख्त नही हो सका है।
बताया जा रहा है कि नारायणपुर तिराहा के पास मंदिर है, जहां 70 वर्षीय अर्द्ध विक्षिप्त बुजुर्ग आस-पास टहलता रहता है। मंदिर परिसर में आकर रात में सो जाता था। अगर कोई उसे भोजन देता था तो उसे सहस्र स्वीकार करते हुए ग्रहण कर लेता था। लेकिन रविवार को उक्त मंदिर परिसर में बुजुर्ग की मौत हो गई। बांसडीह कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि शव का शिनाख्त अभी नहीं हो पाया है।
रोहित सिंह मिथिलेश
0 Comments