To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया में बड़ा खुलासा : मानव सम्पदा पोर्टल पर रिपोर्टिंग ऑफिसर बन अवकाश का खेल खेलते पकड़े गये तीन शिक्षक, बीएसए ने लिया एक्शन

                 मनिराम सिंह, बीएसए बलिया

बलिया। जिले की बेसिक शिक्षा में चौकानें वाला एक सच सामने आया है। यहां तीन शिक्षक मानव सम्पदा पोर्टल पर स्वयं को ही रिपोर्टिंग ऑफिसर बनकर अवकाश का खेल, खेल रहे थे। मामला सामने आने पर बीएसए मनिराम सिंह ने तीनों शिक्षकों का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित करते हुए महानिदेशक स्कूली शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक को रिपोर्ट भेज दी है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, इन शिक्षकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की सम्भावना है।  

बीएसए के हवाले से मामले की जानकारी देते हुए जिला समन्वयक (एमआईएस) शिव सौरभ गुप्ता ने बताया कि महानिदेशक स्कूली शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक द्वारा अवकाश प्रकरण में अनियमितता की आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश प्राप्त हुआ था। जिले में भी अवकाश प्रकरणों में घोर अनियमितता सामने आयी है। खंड शिक्षा अधिकारियों से सम्बंधित प्रकरण में आख्या मांगी गई है। 

यह भी पढ़ें : बलिया BSA की बड़ी कार्रवाई : 118 शिक्षकों का कटा वेतन, मचा हड़कम्प ; देखें सूची

शिक्षा क्षेत्र बांसडीह अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरहिया की सहायक अध्यापिका संगीता श्रीवास्तव द्वारा स्वयं को ही रिपोर्टिंग ऑफिसर चयनित कर 18 अवकाश लिया गया है। वहीं, शिक्षा क्षेत्र नगरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरा की सहायक अध्यापिका श्रीमती कुसुम वर्मा भी स्वयं को ही रिपोर्टिंग ऑफिसर चयनित कर 11 बार अवकाश ली है। इसी तरह शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के प्राथमिक विद्यालय बभनौली के सहायक अध्यापक सुनील कुमार सिंह ने भी स्वयं को रिपोर्टिंग ऑफिसर चयनित कर 11 बार अवकाश लिया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय के पत्र से स्पष्ट है कि इन शिक्षकों द्वारा न सिर्फ अपने उत्तर दायित्वों का निर्वहन करने में घोर अनियमितता बरती गई है, बल्कि विभागीय अनुशासनहीनता, उच्चाधिकारियों के आदेशों-निर्देशों की अवहेलना है, जो अत्यन्त खेदजनक है। बीएसए ने तीनों सहायक अध्यापकों की अनुशासनहीनता एवं सौंपे गये कार्यो व दायित्वों में की गई घोर लापरवाही पर उनका वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments