रेवती, बलिया। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशन में अवैध बालू के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रेवती पुलिस ने लाल बालू लदी दो ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया। प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि अपने हमराहियों के साथ झरकटहां की तरफ टीएस बन्धे पर मामूर था। इसी बीच लाल बालू लदा दो ट्रैक्टर ट्राली आता दिखाई दिया। रोक कर पूछताछ के दौरान ट्रैक्टर चालकों से लाल बालू के परमिशन आदि सम्बन्धित आवश्यक कागजात मांगा गया। दोनों ट्रैक्टर चालकों द्वारा कागजात नहीं दिखाने पर ट्रैक्टर ट्राली को थाने लाकर सुसंगत धाराओं के तहत सीज कर दिया गया।
0 Comments