To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

नया प्रेमी मिलते ही गर्लफ्रेंड ने किया पुराने आशिक का काम तमाम, ऐसे हुआ ब्लाइंड मर्डर का खुलासा

लखनऊ। मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर स्थित हापुड़ के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत धनौरा के पास 29 सितंबर को खेत में मिले युवक के शव मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक युवती भी शामिल है। यह युवती कभी मृतक की प्रेमिका थी, लेकिन नया आशिक मिलते ही पुराने प्रेमी को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी। 

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व धनोरा के जंगल में बाइपास के निकट एक व्यक्ति का शव मिला था। इस ब्लाइंड मर्डर को देहात पुलिस ने चुनौती मानकर जांच शुरू की। मृतक की पहचान ऋषि पाल (निवासी बिजनौर) के रूप में हुई। जांच में मृतक के संपर्क में रहे लोगों को सर्विलांस द्वारा ट्रेस किया गया तो एक युवती की मृतक से फोन पर वार्तालाप की डिटेल मिली। युवती की शोएब से भी नजदीकियों के सबूत मिले। पुलिस ने युवती तथा उसके प्रेमी शोएब से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। 

शोएब व तारिक अंसारी (निवासी बिजनौर) के साथ गिरफ्तार आरोपी ज्योति ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि ऋषिपाल से उसके पिछले डेढ़ वर्षो से संबंध थे। इसी दौरान ज्योति के शोएब से भी संबंध हो गए। बार-बार ऋषिपाल द्वारा शोएब से संबंध खत्म करने को लेकर दबाव बनाने पर ज्योति व शोएब ने ऋषिपाल को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। ज्योति ने ऋषिपाल को दिल्ली स्टेशन पर बुलाया, जहां उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। 

बेहोश होने पर शोएब अपने साथी तारिक व ज्योति की मदद से ऋषिपाल को गाड़ी में डालकर हापुड़ से मेरठ बाईपास पर लाकर गला काट कर हत्या कर दी। आरोपियों से मृतक का हाथ का कड़ा, ब्लूटूथ इयरफोन, चार मोबाइल, एक अल्टो कार, आला कत्ल चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

काल डिटेल से हुआ हत्या का खुलासा

29 सितंबर को गांव धनौरा के पास मेरठ-बुलंदशहर हाईवे किनारे एक बाजरे के खेत में 30 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला था। शव की शिनाख्त बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी ऋषिपाल के रुप में हुई थी। वारदात का पर्दाफाश करने के लिए थाना देहात प्रभारी निरीक्षक शीलेष कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस ने ऋषिपाल के मोबाइल नंबर की काल डिटेल खंगालते हुए कुछ मोबाइल नंबर चिह्नित कर हत्यारोपितों की तलाश शुरू की।

Post a Comment

0 Comments