बैरिया, बलिया। कोरोना संक्रमण से मुक्ति के बाद इस क्षेत्र में दुर्गापूजा की धूम मची हुई है। रानीगंज, बैरिया, सुरेमनपुर, लालगंज सहित अन्य बाजारों, कस्बों के अलावा गांव-गांव में युवाओं द्वारा पंडाल बनाकर दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना की गई है। वहीं, गांवों में भी खूबसूरत पंडाल बनाकर आकर्षक प्रतिमाओं की स्थापना की गई है।
रामनगर में कलकत्ता से आये कारीगरों ने भव्य पंडाल बनाकर मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमा की स्थापना की है।इसी तरह दोकटी, टोला सीवन राय, धतुरी टोला, कर्ण छपरा, मधुबनी, दुर्जनपुर, श्रीकांतपुर, श्रीनगर सहित दर्जनों गांवों में स्थापित दुर्गा प्रतिमाएं लोगों की भीड़ अपनी तरफ खिंच रही है। पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी, और बिजली की सकारात्मक आपूर्ति के चलते दुर्गापूजन उत्सव भव्य बना हुआ है।
शिवदयाल पांडेय मनन
0 Comments