बलिया। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन बलिया का कारवां निरंतर बढ़ रहा है। बुधवार को एसोसिएशन का मनियर ब्लॉक में ऐतिहासिक अधिवेश/चुनाव ब्लॉक संसाधन केंद्र मनियर पर सम्पन्न हुआ। इसके साथ ही नई टीम गठित हो गयी। ब्लॉक अध्यक्ष उपेन्द्र नरायन सिंह, मंत्री अजीत यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष पंकज मिश्रा, संगठन मंत्री सुजीत कुमार, संजीव कुमार सिंह, मु.असलम अंसारी, संयुक्त मंत्री असरफ अली, कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार दुबे, ऑडिटर प्रभात कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी अब्दुसलाम निर्विरोध चूने गये। पूरे सदन ने एक स्वर से विवेकानन्द तिवारी को अपना संरक्षक चुना। पद और गोपनीयता की शपथ जनपद द्वारा नामित चुनाव अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप राही व आशीष श्रीवास्तव ने दिलाई।
अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ. घनश्याम चौबे ने कहा कि हम सभी को इस पुनीत क्षण में शिक्षक हितों और सम्मान के प्रति समर्पित होने का संकल्प लेना होगा, ताकि शिक्षक समुदाय भय, शोषण और भ्रष्टचार मुक्त वातावरण में अपने वास्तविक स्वरूप को प्राप्त कर सके। अधिवेशनों द्वारा एसोसिएशन एक अधिक समावेशी शिक्षक समाज के निर्माण का प्रयास कर रहा है, जिसमें कोई बाहर न छूटे। एक-एक शिक्षक के हितों की रक्षा हो सके। डॉ चौबे ने कहा कि हम संगठित होकर अपने अनुभवों और अदम्य साहस के द्वारा हर चुनौतियों का मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेंगे।
विशिष्ट अतिथि अरुण कुमार सिंह ने कहा कि एसोसिएशन मुख्यतया दो संकल्पों को लेकर चल रहा है। पहला शिक्षक उत्पीड़न के लिये जिम्मेदार मठाधिसी व्यवस्था को ध्वस्त करने और दूसरा नौकरशाही उत्पीड़नों पर लगाम लगाना। श्री सिंह ने कहा कि यह दोनों व्यवस्थायें विभाग के लिए कोढ़ में खाज की तरह हैं। इस मर्ज की दवा संगठित होकर ही किया जा सकता है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि जब जब शिक्षक हितों और सम्मान की बात आई है, तब तब विशिष्ट .बी.टी.सी.शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ही संघर्ष किया है। एक एक शिक्षक समस्याओं के समाधान और सम्मान के लिये हम दृढ़ संकल्पित है। चिलकहर ब्लॉक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिहर नरायन यादव ने कहा कि एसोसिएशन ही एक ऐसा संगठन है, जो हमेशा ही एक एक शिक्षकों की आवाज बनने का काम करता है।अधिवेशन सभा को नित्यानन्द पाण्डेय, सुरेश वर्मा, शर्मानाथ यादव, सुनील गुप्ता, अनिल सिंह, नन्दलाल वर्मा, ओमकारनाथ पांडेय, विजय कुमार कनौजिया ने संबोधित किया।
अधिवेशन में आनन्द कुमार सिंह, प्रवीण दुबे,संजय पासवान, राघवेन्द्र यादव, अब्दुल स्लाम, विवेकानन्द तिवारी, अजित यादव, सुजीत कुमार, नवीन सिंह, श्रीलाल, जयप्रकाश भारती, प्रदीप कुमार, संदीप राजभर, प्रिंस कुमार गुप्ता, दीपक कुमार प्रसाद, नितेश यादव, प्रेम जी गुप्ता, रमेश राम, प्रभात सिंह, असरफ अली, दिलीप कुमार यादव, सुनील कुमार, दीपक खरवार, नन्द कुमार, शिवसागर चौहान, विनीत कुमार यादव सहित सैकड़ों अध्यापकों ने भाग लिया। अन्त में जूनियर हाईस्कूल मनियर पर कार्यरत परिचारक सुनील कुमार के असामयिक निधन पर मौन रख दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अध्यक्षता अरुण कुमार सिंह और संचालन प्रेमचंद गुप्ता ने किया।
0 Comments