To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

जिन्दगी की जंग हार गया बलिया बेसिक का यह शख्स, शोक की लहर

बलिया। शिक्षा क्षेत्र मनियर के जूनियर हाईस्कूल मनियर पर कार्यरत परिचारक सुनिल कुमार (40) की मौत रविवार की रात बीएचयू वाराणसी में इलाज के दौरान हो गयी है। इसकी जानकारी होते ही चहुंओर शोक की लहर दौड़ गयी। शिक्षकों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

बताया जा रहा है कि चार दिन पहले सुनिल कुमार का ब्रेन हैमरेज हुआ था, जिससे वे कोमा में चले गये थे। उन्हें आनन-फानन में मऊ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से चिकित्सकों ने बीएचयू रेफर कर दिया था। रविवार की रात इलाज के दौरान सुनिल कुमार ने अंतिम सांस ली। इनके निधन पर नित्यानन्द पांडेय,उपेन्द्र सिंह, प्रवीण दुबे, अखिलेश सिंह, अजीत कुमार, संजय कुमार पासवान, राघवेन्द्र यादव, अब्दुल स्लाम, विवेकानंद तिवारी, अजीत यादव, सुजीत कुमार, नवीन सिंह, श्रीलाल, जयप्रकाश भारती, प्रदीप कुमार, शिवसागर चौहान, संदीप राजभर, प्रिंस कुमार गुप्ता, दीपक कुमार प्रसाद, नितेश यादव, प्रेम जी गुप्ता, रमेश राम, प्रभात सिंह, असरफ अली, दिलीप कुमार यादव, सुनील कुमार, दीपक खरवार, नंद कुमार, विनीत कुमार यादव, आनन्द कुमार सिंह, बबिता यादव आदि ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।


Post a Comment

0 Comments