बलिया। वाराणसी-छपरा रेलखंड पर स्थित बांसडीहरोड थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसडीहरोड रेलवे स्टेशन समीप क्रासिंग पर ट्रेन की चपेट में आने एक युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मझौली गांव निवासी रोहित कुमार (22) बांसडीह रोड बाजार गया हुआ था। लौटने वक्त बांसडीह रोड का क्रांसिंग बन्द था। जल्दी से निकलने के चक्कर में रोहित ने अपनी बाइक को झुकाकर जल्दी से निकलने लगा, तभी उत्सर्ग एक्सप्रेस आ गई और बाईक सवार रोहित ट्रेन की जद में आ गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
0 Comments