मऊ। जिले के रतनपुरा बाजार स्थित फंटासिया पार्क के पास मंगलवार की रात बेकाबू कार की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेने के साथ ही हादसे की सूचना मृतकों के घर दी। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत सवन गांव निवासी चिरंजीव कुमार (27) यूपी पुलिस में कांस्टेबल थे। उनकी तैनाती सुल्तानपुर जिले में थी। मंगलवार को छुट्टी पर घर आ रहे थे। मऊ आने के बाद उन्होंने अपने भतीजे आलोक (22) को बुलाया। देर शाम दोनों मऊ से घर जा रहे थे। रतनपुरा बाजार स्थित फंटासिया पार्क के पास पीछे से बेकाबू कार उनकी बाइक में टक्कर मारकर फरार हो गई।
0 Comments