बलिया। विश्व फार्मासिस्ट दिवस रविवार को डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में मिड्ढा स्थित सूरज पैलेस हाल में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ जयन्त कुमार एवं विशिष्ट अतिथि डीआई सिलेश्वर शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया।
सीएमओ ने फार्मासिस्ट की उपलब्धियों को गिनाया एवं उनकी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में फार्मासिस्ट सुई लगाने से लेकर एक स्वीपर तक की भूमिका अदा करता है। चिकित्सकों के सहयोग में हमेशा तत्पर रहता है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में इनका अहम योगदान रहता है। इनके बगैर स्वास्थ्य विभाग अधूरा रहेगा। यह स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमेशा तत्पर होकर कार्य करने का काम करते हैं।
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के मंत्री अशोक कुमार सिंह ने सभी भाइयो को एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का आह्वान किया। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मलय कुमार पांडेय ने सभी साथियों से अनुरोध किया कि हम हर लड़ाई को एकजुटता के बल पर जीत सकते हैं। कहा कि आगे आपको पेंशन बहाली के लिए एकजुटता का परिचय देते हुए संघर्ष करना होगा। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आश्वासन दिया कि आप जहां भी हम फार्मासिस्टो को याद करेंगे, वहां हम सभी एकजुटता का परिचय देते हुए अपने मुखिया के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करेंगे। अंत में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से अरुण सिंह, अवधेश सिंह, शकधेर सिंह, विवेक सिंह, उकेश सिंह, रितेश गुप्ता, हेमन्त सिंह, शम्भूनाथ सिंह, संजीव चौबे, शैलेन्द्र पाण्डेय, सतीश वर्मा, पवन राय, शैलेश तिवारी, कमलेश्वर सिंह, कमलेश गुप्ता। योगेंद्र पांडेय, समीर पांडेय, शैलेन्द, मनोज वर्मा, अमित सिंह, अभिषेक तिवारी, पवन यादव आदि रहे।
0 Comments