हरदोई। हरदोई में जमीन की पैमाइश के दौरान गांव की युवतियों ने प्रधान के बेटे की चप्पलों से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो बनाकर लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने चार युवतियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामला अतरौली थाना क्षेत्र के श्यामदासपुर गांव का है। गांव में जमीन की पैमाइश करने लेखपाल कुलदीप पहुंचे थे। लेखपाल प्रधान श्रीप्रकाश के बेटे अनुज को बुलाकर नाप जोख कर रहे थे।पैमाइश का विरोध गांव के ही राजाराम की बेटी सरोजनी, सीता, निर्मला और सीता की बेटी राजू आरख ने किया। यही नहीं, युवतियों ने प्रधान के बेटे की चप्पलों से पिटाई कर दी, जिसका वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल है। पुलिस ने प्रधान के बेटे की तहरीर पर चारों युवतियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
0 Comments