बैरिया, बलिया। पितृपक्ष विसर्जन के अवसर पर अमावस्या तिथि पर क्षेत्र के दलन छपरा गांव स्थित अपने पैतृक आवास पर मुरली छपरा ब्लॉक के उप प्रमुख व भाजपा नेता सुशील पांडे ने वैदिक मंत्रोचार के बीच पितृ पूजन किया। अपने बड़े पिता बसन्त पाण्डेय व पिता सन्तन पाण्डेय के चित्र पर माल्यार्पण कर श्नद्धांजलि अर्पित किया।
पंडित अरुण पांडे के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोचार के साथ पितृ विसर्जन किया। श्री पाण्डेय ने बताया कि पितृपक्ष के दौरान पितरों की पूजा तर्पण करने से पितृ तृप्त होते है। ऐसा करने वाले का कल्याण होता है। जीवन की प्रत्येक कामना पूर्ण होती है। इस अवसर पर शम्भू पाण्डेय, मुन्ना पाण्डेय, बलराम सिंह, शिवम पाण्डेय, शनी पाण्डेय, निर्मल पाण्डेय, विकास पान्डेय, मुकुल यादव, छोटक यादव, दहारी यादव आदि ने भाग लिया।
शिवदयाल पांडेय मनन
0 Comments