बैरिया, बलिया। श्री अमरनाथ मिश्र पीजी कॉलेज दुबे छपरा के छात्रों ने उपजिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र को ज्ञापन सौंपकर भूगोल व सैन्य विज्ञान की प्रायोगात्मक परीक्षा (practical examination) में असिस्टेंट प्रोफेसरों द्वारा कम नंबर दिए जाने की शिकायत करते हुए जांचोपरान्त कार्रवाई की मांग की है। उप जिलाधिकारी बैरिया ने छात्रों को सार्थक भरोसा दिया है।
पत्रक में छात्रों ने उल्लेख किया गया है कि श्री अमरनाथ मिश्रा स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुबे छपरा में तैनात भूगोल विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर अजीत यादव व सैन्य विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर श्याम बिहारी श्रीवास्तव द्वारा स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष प्रयोगात्मक परीक्षा में 40 अंकों में से 16 अंक व 80 अंकों में से 26 अंक प्रयोगात्मक परीक्षा में दिया गया है।
ऐसा अन्य विद्यालयों में नहीं है। दोनों असिस्टेंट प्रोफेसरों के इस कारगुजारी से छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है। वही उन्होंने बताया है कि भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अजीत यादव छात्र छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। छात्र नेताओं ने चेताया है कि अगर इस शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई तो महाविद्यालय के सभी छात्र आंदोलन करेंगे। पत्रक देने वालों ने वरुण कुमार मिश्र, प्रमोद कुमार भारती, अंकित यादव, दीपांशु सिंह, ज्ञान प्रकाश पांडे आदि के नाम शामिल है। उप जिलाधिकारी बैरिया ने बताया कि पत्रक का संज्ञान लेते हुए जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति को कार्रवाई के लिए संस्तुति भेजी जा रही है। इस सन्दर्भ में प्राचार्य को भी पत्र भेजा जा रहा है।
शिवदयाल पांडेय मनन
0 Comments