बरेली। अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। यहां पड़ोसन पर नाबालिग छात्र के अपहरण का मामला झूठा निकला है। छात्र प्रेम प्रसंग में पड़ोसन के साथ भाग गया।दोनों की लोकेशन राजस्थान में मिली हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही हैं।
बुधवार को बिथरी चैनपुर थाने में विधवा ने बेटे के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि 26 सितंबर को पड़ोसन मेरे बेटे को बाजार जाने की बात कहकर उसे साथ ले गई, फिर लौटकर नहीं आई। दोनों के मोबाइल फोन भी बंद हो गए। आरोप लगाया कि पिता की मौत के बाद सारी संपत्ति बेटे के नाम है। ऐसे में षड़यंत्र के तहत महिला उसे साथ ले गई है। वह बेटे के साथ अनहोनी की आशंका जताई।
हालांकि पुलिस की जांच में पड़ोसन पर नाबालिग के अपहरण के मामले में नया मोड़ आ गया है। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की बात सामने आई है। पडोसन छात्र को अपने साथ ले गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को दोनों की लोकेशन राजस्थान में मिली है। इसके अलावा जिसे नौवीं का छात्र बताकर नाबालिग बताया जा रहा था, वह बालिग है। दोनों की तलाश के लिए पुलिस टीम जुटी है।
0 Comments