To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

समग्र कांदू वैश्य कल्याण समिति बलिया : पंदह अध्यक्ष बने रामप्रवेश व महामंत्री राजकुमार

बलिया। पंदह क्षेत्र के बेलौना गांव में रविवार को समग्र कान्दू वैश्य कल्याण समिति की बैठक हुई। इस दौरान जिला समिति के अन्तर्गत क्षेत्रीय इकाई पंदह का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से रामप्रवेश गुप्ता को अध्यक्ष, संतोष कुमार गुप्ता बृजेश गुप्ता, कैलाशनाथ गुप्ता को उपाध्यक्ष, राजकुमार गुप्ता को महामंत्री, रणजीत गुप्ता को संगठन मंत्री, अजय कुमार गुप्ता को प्रचार प्रसार मंत्री, प्रेमचंद गुप्ता को कोषाध्यक्ष तथा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अन्य दर्जनों लोगों को चुना गया। 

समग्र कान्दू वैश्य कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष पंचानंद गुप्ता ने कहा कि वास्तव में समाज के लिए कार्य करने वाले लोग पद के प्रति लोभ नहीं करते हुए समाज के प्रति समर्पण का भाव रखते हैं। कोई भी सामाजिक व्यक्ति अनुशासन एवं मर्यादा में रहकर बड़े से बड़ा कार्य कर सकता है। कहा कि कान्दू जाति को जनसंख्या के आधार पर विभिन्न सरकारों द्वारा राजनीति में उचित प्रतिनिधित्व नहीं देकर, उपेक्षित किया जा रहा है। जबकि अन्य जातियां जो हमारी अपेक्षा मुट्ठी भर नहीं, बल्कि चुटकी भर हैं। उन्हें राजनीतिक प्रतिनिधित्व प्राप्त है।

कहा कि यदि हमारे कान्दू जाति को जनसंख्या एवं मतदाता संख्या के आधार पर उचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया तो हम किसी भी राजनीतिक पार्टी का खेल बना भी सकते हैं एवं बिगाड़ भी सकते हैं। उन्होंने आगामी चुनाव में स्वजातीय बंधुओं से कमर कसकर तैयार रहने के लिए आह्वान किया।

इस अवसर पर संरक्षक व कवि फतेहचंद गुप्ता बेचैन, पूर्व प्रधान महेंद्र साह, रामाशंकर गुप्ता, श्रवण गुप्ता, पूर्व प्रधान मुकेश गुप्ता, शमशेर गुप्ता, भीम प्रसाद गुप्ता, द्वारिका गुप्ता, रामबाबू गुप्ता, उमेशचंद्र गुप्ता गुड्डू, परमात्मा गुप्ता, प्रदीप गुप्ता आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता डॉ राजकुमार गुप्ता, संचालन अधिवक्ता ईश्वरचंद गुप्ता एवं सबका आभार प्रकट जवाहर लाल गुप्ता ने किया।

Post a Comment

0 Comments