बलिया। खेजुरी थाना क्षेत्र के बनकटा कला गांव में सोमवार की सुबह जमीनी विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गया। इस दौरान एक पक्ष की भगवती देवी (60) पत्नी रामनाथ की मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गये। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने कार्रवाई से पहले शव देने से इंकार कर दिया।
बताया जा रहा है कि बनकटा कला गांव निवासी भोला यादव और उमेश यादव के बीच काफी दिनों से जमीनी विवाद है। सोमवार को दोनों पक्ष इसी को लेकर मारपीट कर लिया। इस दौरान भोला यादव की मां भगवती देवी की मौत हो गयी। इस घटना के बाद लोगों का आक्रोश भड़क गया। लोगों ने सिकंदरपुर मार्ग को जाम करने के साथ ही शव को अपने कब्जे में रख लिया। खेजुरी थाना समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची है।
अजीत पाठक
0 Comments