बलिया। एनएच 31 पर स्थित नरहीं थाना क्षेत्र अंतर्गत कुत्तुबपुर गांव के पास राजेश चौधरी (44) की मौत तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शनिवार को कुत्तुबपुर गांव निवासी राजेश चौधरी पैदल ही किसी काम से जा रहे थे। गांव के सामने ही भरौली की तरफ जा रही तेज रफ्तार बाइक ने राजेश को जोरदार टक्कर मार दी। इससे राजेश गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया।राहगीरों की मदद से राजेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उधर, हादसे के बाद बाइक सवार फरार हो गया।
0 Comments