बैरिया, बलिया। दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों को ग्रामीणों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा पहुंचाया। दरोगा यादव (50) निवासी लछुटोला थाना दोकटी को गंगा उस पार ढ़ाबी जाना था। घर से बाइक से रामगढ़ पहुंचकर अपनी बाइक किसी दुकान पर खड़ा कर नाव के लिए गंगा तट पर जा रहे थे, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पार करते वक्त तेज रफ्तार.बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दिया। लहूलुहान दरोगा को ग्रामीणों ने इलाज के लिए सोनबरसा पहुंचाया। इसी क्रम में दोकटी थाना क्षेत्र के सुकरौली गांव निवासी शशिकांत गोड़ (25) बाइक से अपने गांव से बैरिया आ रहे थे। सोनबरसा स्थित पनहेरिया के इनार के निकट एनएच 31 पर उनकी बाइक जंगली सुअर से टकरा गयी, जिससे वह सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए।
उधर, रेवती कस्बा निवासी अनिल केशरी (61), उनका बेटा सोनू (28) तथा तीन वर्षीय पौत्र मुकुंद मंगलवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गये। आसपास के लोगों ने सभी घायलों को एक निजी डॉक्टर के यहां इलाज कराया। बताया जाता है कि मुकुंद का इलाज कराकर पिता-पुत्र बाइक से घर लौट रहे थे। इसी बीच थाना के पास किसी प्रकार मोटरसाईिकल अनियंत्रित होकर पलट गयी तथा तीनों जख्मी हो गये।
शिवदयाल पांडेय मनन
0 Comments