बलिया। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में जनपद इकाई बलिया द्वारा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित 4 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया गया। पत्रक के जरिये उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाल करने, शिक्षामित्र व अनुदेशक आदि संविदा कर्मी का स्थायीकरण, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से शिक्षक विरोधी प्रावधानों को हटाकर पूरे देश में केंद्रीय वेतनमान आयोग की सिफारिशों का क्रियान्वयन करने के साथ ही राज्य कर्मचारियों की भांति शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को कैशलेस चिकित्सकीय सुविधा प्रदान किया करने की मांग की है।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजय सिंह, महामंत्री राधेश्याम पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश सिंह, कोषाध्यक्ष मीरा सिंह एवं श्रमिक समन्वय समिति के महामंत्री अजय सिंह, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संयोजक राजेश सिंह, अटेवा संयोजक समीर पांडे, प्रवक्ता विनय राय, हरेराम सिंह, शशिकांत, अजय सिंह, अजीजुर रहमान, नारायण जी यादव, सहाबुद्दीन अंसारी, गिरीश मिश्र, मनोज सिंह, बृजेश सिंह, अनिल सिंह, अनिल सिंह, अजय शंकर सिंह, विजय कृष्ण सिंह, संजय धीरज, प्रमोद चंद्र तिवारी, मनोज सिंह, सुजीत कुमार, संतोष कुमार, अरसल नईम खान, मुनीर अहमद, अभय आनंद दुबे, इंद्रजीत यादव, अरुण वर्मा, अनिल मिश्रा, आकाश गुप्ता, एआरपी शशि भूषण मिश्र, राम रतन सिंह यादव एवं जिला संगठन मंत्री राजीव नयन पांडे, सतीश सिंह, संगठन मंत्री प्रभात राय सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।
0 Comments