To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

यूपी में बारिश का कहर : लखनऊ में दीवार गिरने से तीन महिलाओं समेत 9 की मौत

लखनऊ। भारी बारिश के बीच शुक्रवार की सुबह यूपी की राजधानी लखनऊ के दिलकुशा इलाके में दीवार गिरने से तीन महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत हो गई। मृतकों तीन बच्चे भी शामिल है। सभी मृतक उल्दन गांव झांसी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं बचाव को तेजी देने के ल‍िए दिलकुशा में एनडीआरएफ को बुलाया गया है। दो द‍िन से हो रही भारी बारिश से शहर में हर ओर जल भराव हो गया है। 

कैंट क्षेत्र के दिलकुशा के पीछे वाली कालोनी से बारिश के कारण निर्माणाधीन दीवार गिर गई। इस हादसे में प्रदीप (28) पचवारा झांसी, रेशमा (25) पत्नी प्रदीप झांसी, नैना (01) पचवारा झांसी, चंदा (25) पत्नी धर्मेंद्र पचवारा, धर्मेंद्र (28) पचवारा, धर्मेंद्र का एक तथा दो वर्षीय पुत्र, मानकुंवर देवी (45) पत्नी पप्पू, पप्पू (50) पचवारा की मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने घटनास्थल का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि यह घटना बारिश के कारण निर्माणाधीन दीवार गिरने से हुई है। दो घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने दोनों का इलाज शुरू कर दिया है। डीएम ने सिविल हास्पिटल पहुंच कर उनका हालचाल लिया। 

उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने घटना पर दुख जताया है। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने मृतकों के परिवारीजनों के लिए 4-4 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है। उन्‍होंने सभी घायलों के मुफ्त इलाज का भी आदेश दिया है।

Post a Comment

0 Comments