बलिया। पीआरवी 4243 को इवेंट 7825 पर थाना उभांव अंतर्गत पिपरौली से कॉलर ने सूचना दी कि मंदिर से माता जी का नथ चोरी हो गया है। सूचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे तो देखा एक व्यक्ति को कुछ लोग पकड़े हुए थे और मारपीट करने पर अमादा थे। पीआरवी कर्मियों ने पकड़े गये व्यक्ति को अपनी संरक्षा में लेते हुए घटना की जानकारी की। कॉलर ने बताया कि उक्त व्यक्ति द्वारा मंदिर से माता की नथ चोरी की जा रही थी। माता जी का मांग-टीका गायब था। पीआरवी कर्मियों ने उक्त व्यक्ति को उभांव थाना पुलिस को सकुशल सुपूर्द किया गया। उभांव पुलिस मामले की पड़ताह में जुटी है।
0 Comments