To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया : एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला में प्रधान और प्रधानाध्यापक हुए निपुण, सांसद ने 10-10 को किया सम्मानित

बलिया। खंड विकास अधिकारी सीयर के कार्यालय के ड्वाकर हॉल में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण व  दीपप्रज्ज्वलन के साथ साथ अतिथियों ने किया। वहीं, सरस्वती वंदना प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका कुशुमलता अंजू व नीतू ने प्रस्तुत किया। कम्पोजिट विद्यालय कुशहारसीदपुर के सहायक अध्यापक पुष्पेंद्र सिंह व कम्पोजिट विद्यालय सोनाडीह के कक्षा -6 के दृष्टिबाधित बालक ओम जी ने स्वागत गीत किया।

एआरपी कृष्णा नन्द सिंह व वीरेंद्र यादव ने क्रमशः निपुण भारत मिशन व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा तथा उन्नीस पैरमीटर विषय पर जानकारी दी। स्टेट समूह के सदस्य संतोष चंद्र तिवारी व आशुतोष तोमर ने शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने हेतु प्रधानाध्यापको व ग्राम प्रधानों का आह्वान किया। डायट मेंटर डॉ सुमित भाष्कर ने सभी को शुभकामनायें प्रेषित करते हुए सपोर्टिंव सुपरवीजन मे सहयोग का आश्वासन दिया।

केआरपी नन्द लाल शर्मा ने शासन की महत्वपूर्ण योजना डीबीटी का अमलीजामा पहनाने मे आने वाली चुनौतीयों के बारे मे जानकारी दी। जय प्रकाश यादव प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय रछओली ने निपुण गीत प्रस्तुति कर सबका ध्यान आकृष्ट किया। सहायक अध्यापक रूप चन्द जी द्वारा शिक्षको के सम्मान मे गीत प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम को कई ग्राम प्रधानों सहित प्राथमिक शिक्षक संघ सीयर के अध्यक्ष अशोक यादव ने भी सम्बोधित किया।

सांसद रबिन्द्र कुशवाहा ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह व नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्त ने एक स्वर से विद्यालयों के कायाकल्प के कार्य को चरणवद्ध ढंग से करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 ग्राम प्रधानों व शिक्षकों को सांसद सलेमपुर ने प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया। 

खंड शिक्षा अधिकारी सीयर राकेश सिंह ने समस्त अतिथियों, प्रधानों व प्रधानाध्यापकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष ग्राम प्रधान हल्दीरामपुर रामवृक्ष यादव ने कार्यक्रम के संपन्न होने की घोषणा की। संचालन सयुक्त रूप से प्रधानाध्यापक नन्द लाल शर्मा व सहायक अध्यापक पुष्पेंद्र सिंह ने किया। एआरपी देवेंद्र वर्मा, लेखाकार अजित सिंह, अध्यापक नौसाद अली, सोहराब अहमद, राहुल, जीतेन्द्र वर्मा इत्यादि रहे। 




Post a Comment

0 Comments