To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ : तेजनरायण सिंह और पूनम तिवारी को मिली रसड़ा की कमान

बलिया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की रसड़ा ब्लॉक इकाई का गठन शनिवार को किया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार के प्रांगण में हुई बैठक में सूर्यनाथ राम ने सुझाव दिया कि रसड़ा ब्लॉक में महिला व पुरुष इकाई का गठन किया जाए। इस दौरान कन्हैया प्रसाद गुप्त ने अध्यक्ष (पुरुष) के लिए तेजनरायण सिंह व महिला इकाई के लिए पूनम तिवारी का नाम प्रस्तावित किया। इसका उपस्थित सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से समर्थन किया। 

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने अध्यक्ष के रूप में दोनों लोगों के नामों पर सहमति दी और दोनों लोगों को मनोनयन पत्र भी प्रदान किया। इस दौरान जिला कार्यकारिणी के राकेश कुमार पाण्डेय, संजीव सिंह, शशिभान सिंह, अमित चेला मिश्र, अमित सिंह की साथ ही रसड़ा की कृष्णनंद चौहान, रामनिवास, राजाराम, सुधीर कुमार, राजेश सिंह, संदीप कुमार सिंह, राम अवतार यादव, मधु राम, राम बहादुर सिंह, धन्यलक्ष्मी, विजय लक्ष्मी, सरिता सिंह, रजनी सिंह, पुष्पा पाण्डेय, अनुपमा तिवारी, मीरा चौहान, प्रतिभा सिंह, मुन्नी देवी, सुधा देवी, पुष्पा शर्मा, सीमा सिंह, लालसा देवी, रम्भा सिंह, रीता, कृति देवी, अल्पना राय, पुष्पा, चन्द्रशीला, अमृता सिंह आदि थे। संचालन जिला मीडिया प्रभारी परवेज अहमद व अध्यक्षता सूर्यनाथ राम ने किया।

Post a Comment

0 Comments