To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

फार्मासिस्ट का बेटा बनेगा डाक्टर : बलिया के आयुष ने पहले ही प्रयास में फतह किया NEET

बलिया। चितबड़ागांव क्षेत्र के कारो गांव निवासी आयुष कुशवाहा ने पहले ही प्रयास में NEET परीक्षा में बाजी मार ली है। आयुष को ओबीसी कैटेगरी में 123वीं तथा सामान्य श्रेणी में 542वीं रैंक है। आयुष ने 720 में 685 अंक झटके है। आयुष की ऊंची उड़ान से चहुंओर खुशी की लहर है। 

आयुष ने हाईस्कूल की परीक्षा वर्ष 2020 में 96.2% अंक के साथ सेंट्रल हिन्दू स्कूल वाराणसी से पास किया। सनबीम भगवानपुर वाराणसी से वर्ष 2022 में 97.4 फीसदी अंक से 12वीं की परीक्षा पास करने वाले आयुष ने NEET में भी सफलता का परचम लहरा दिया है। 

चिलकहर ब्लाक के टिका देवरी पीएचसी पर तैनात फार्मासिस्ट पिता अजय कुशवाहा के पुत्र आयुष अब MBBS की पढ़ाई कर डाक्टर बनेंगे। आयुष की मां गृहणी है। अपनी सफलता का श्रेय आयुष ने माता पिता व बड़े भाई के साथ ही गुरुजनों को दिया है। आयुष भविष्य में कार्डियोलॉजिस्ट बनना चाहते है, ताकि वे हार्ट के मरीजों का इलाज कर सकें। 

Post a Comment

0 Comments