To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

इस रूट पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ कंट्रोल करेगी पूजा विशेष ट्रेन, 29 सितम्बर से होगा संचलन

 

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 01662/01661 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी का संचलन आनन्द विहार टर्मिनस से 29 सितम्बर से 10 नवम्बर, 2022 तक प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार तथा सहरसा से 30 सितम्बर से 11 नवम्बर, 2022 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रववार को 12 फेरो के लिये किया जायेगा।

01662 आनन्द विहार टर्मिनस- सहरसा पूजा विशेष गाड़ी 29 सितम्बर से 10 नवम्बर, 2022 तक प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 11.10 बजे प्रस्थान कर हापुड़ से 12.18 बजे, मुरादाबाद से 13.53 बजे, बरेली से 15.13 बजे, हरदोई से 16.58 बजे लखनऊ से 18.40 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 00.15 बजे देवरिया सदर से 01.07 बजे, सीवान से 02. 20 बजे, छपरा से 03.20 बजे, हाजीपुर से 04.30 बजे, मुजफ्फरपुर से 05.35 बजे, समस्तीपुर से 06.30 बजे, दलसिंगसराय से 06.54 बजे, बरौनी जं0 से 07.40 बजे, बेगूसराय से 08.06 बजे, खगड़िया से 08.42 बज तथा सिमरी बख्तियारपुर से 09.55 बजे छूटकर सहरसा 11.30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 01661 सहरसा- आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी 30 सितम्बर से 11 नवम्बर, 2022 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रववार को सहरसा से 14.30 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियार से 14.57 बजे, खगड़िया से 15.52 बजे, बेगूसराय से 16.20 बजे, बरौनी से 17. 00 बजे, दलसिंगसराय से 17.28 बजे, समस्तीपुर से 18.05 बजे, मुजफ्फरपुर से 19.00 बजे, हाजीपुर से 19.55 बजे छपरा से 21.20 बजे, सीवान से 22.10 बजे, देवरिया सदर से 23.15 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 00.40 बजे लखनऊ से 06.10 बजे हरदोई से 07.40 बजे, बरेली . से 09.34 बजे, मुरादाबाद से 11.10 बजे तथा हापुड़ 12.29 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 13.55 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 18 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

Post a Comment

0 Comments