बलिया। शहर से सटे निधरिया गांव में स्थित काली मंदिर परिसर में 26 सितंबर से नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ होगा। इसके लिए भव्य यज्ञशाला और तोरणद्वारों का निर्माण किया गया है।
यज्ञाधीश आचार्य आनंद जी महाराज ने बताया कि महायज्ञ के लिए 26 सितंबर को प्रातः छह बजे काली मंदिर परिसर से हाथी-घोड़े और गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसमें करीब एक हजार महिला व पुरुष शामिल होंगे। इसके अगले दिन प्रातः आठ बजे मंडप प्रवेश होगा। 30 सितंबर को सुबह 11 बजे अरणी मंथन और चार अक्टूबर को पूर्णाहुति होगी। महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन शाम सात बजे से रात्रि दस बजे तक अयोध्या से पधारी रामकथा वाचक प्रज्ञा शुक्ला (प्रसून जी) प्रवचन करेंगी।
0 Comments