To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया में उगा सफलता का नया सूरज : जेईई एडवांस्ड में सुभ्रांशु को मिली 443वीं रैंक, चहुंओर खुशी

बलिया। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे ने जेईई एडवांस्ड 2022 (JEE Advanced Result 2022) के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जेईई एडवांस में सुभ्रांशु पांडेय ने शानदार प्रदर्शन किया है। सुभ्रांशु पांडेय ने ऑल इंडिया 443वां रैंक प्राप्त कर बलिया का नाम रोशन किया है। रविवार को जैसे ही रिजल्ट आया, पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। इसके पूर्व जेई मेंस की परीक्षा में सुभ्रांशु को 481वीं रैंक मिली थी। 

मूल रूप से रेवती नगर पंचायत निवासी CISF जवान रविशंकर पांडेय के इकलौता पुत्र सुभ्रांशु पांडेय शुरु से ही प्रतिभावान छात्र रहा है। गोहावटी में माता सुशोभिता पांडेय व पिता रविशंकर पांडेय के साथ रहकर पढ़ाई करने वाले सुभ्रांशु ने 2020 में 10वीं की परीक्षा 96.2 तथा 2022 में 12वीं की परीक्षा 90 प्रतिशत अंक से पास की। इंजीनियर बनकर देश सेवा का जज्बा लिए सुभ्रांशु ने JEE Advanced को लक्ष्य मानकर तैयारी की। नतीजतन पहले ही प्रयास में सुभ्रांशु ने न सिर्फ सफलता प्राप्त की, बल्कि ऑल इंडिया 443वां रैंक प्राप्त कर यह साबित कर दिखाया कि यदि लक्ष्य के प्रति मेहनत ईमानदार हो तो उसे हासिल करना आसान है। वहीं, सुभ्रांशु के चाचा कृपाशंकर पांडेय ने बताया कि वह शुरु से ही कुशाग्रवुद्धि का छात्र है। उसकी इस सफलता से हम सभी को बहुत बड़ी खुशी मिली है। 

Post a Comment

0 Comments