बलिया। छपरा-बलिया रेल खंड पर स्थित रेवती थाना क्षेत्र के नरायनागढ़ गांव के सामने ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई, जिसकी पहचान बिहार के दरभंगा जिले के कथरा गांव निवासी अमरजीत के रूप हुई है। यह घटना रविवार की है।
एसएचओ हरेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को बलिया से छपरा की तरफ जा रही ट्रेन से गिरने की वजह से युवक की मौत हो गयी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तलाशी ली तो उसके जेब में टिकट मिला, जिस पर मोबाइल नम्बर लिखा था। सम्पर्क करने पर किसमी देवी ने अमरजीत (30) पुत्र बुची बाबू महतो के रूप में पहचान की। घटना की जानकारी होते ही परिजन बलिया के लिए घर से निकल पड़े। सोमवार को उनके पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
0 Comments