To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया : फंदे से झूली विवाहिता, मां के लिए रोती रही 6 माह की मासूम, ये है पूरी कहानी

बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मटूरी गांव में 23 वर्षीय महिला का शव घर में ही फांसी के फंदे पर लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के भाई ने बहन की मौत पर संदेह जताते हुए पुलिस से जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

तहसील क्षेत्र के मटूरी गांव निवासी अब्दुल सलाम की पत्नी शमा परवीन (23) शुक्रवार की रात किसी समय जिस कमरे रहती थी, उसी कमरे में रोशनदान की छड़ में अपने दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। शनिवार की सुबह कमरे में मौजूद मासूम रोने लगा तो परिवार के लोगों ने बाहर से आवाज लगाया। हालांकि अंदर से बच्चे के रोने के अलावे अन्य किसी तरह का कोई आहट नहीं हुआ। इसके बाद घरवालों ने बंद दरवाजे को तोड़कर अंदर दाखिल हुए तो शमां की लाश रोशनदान से बंधी रस्सी के सहारे लटक रहा था। 

इसके बाद लाश को फंदे से नीचे उतारा तथा मामले से मयका पक्ष व पुलिस को अवगत कराया। सूचना पर पहुंचे मृतका के भाई गड़वार थाना क्षेत्र के सिकरिया कलां निवासी भाई अरशद कमाल ने पुलिस को तहरीर देकर बहन की मौत को संदिग्ध बताया है। उसने तहरीर में लिखा है कि मेरी बहन की शादी करीब 18 माह पहले हुई थी। उसका कहना है कि मौत पर संदेह है लिहाजा पोस्टमार्टम कराकर उचित कार्रवाई की जाय। 

रोहित सिंह मिथिलेश

Post a Comment

0 Comments