To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

पांच दिन से स्कूल में पढ़ने आ रहा लंगूर : आगे की बेंच पर बैठकर सुनता है शिक्षक की बात

हजारीबाग। सुनने में अटपटा तो जरूर लगेगा, पर मामला पूरी तरह सच है। झारखंड के हजारीबाग जिले के दनुआ गांव में एक लंगूर पिछले पांच दिन से स्कूल में पढ़ने के लिए आ रहा है। वह बच्चों के साथ बैठकर उसी तरह शिक्षक की पूरी बात सुनता है, जैसे वह स्टूडेंट ही हो।लंगूर के क्लास लेने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। 

वायरल वीडियो में लंगूर क्लास में पढ़ाई करता दिख रहा है। यह वीडियो हजारीबाग जिले के अपग्रेडेड प्लस टू हाई स्कूल दनुआ गांव का बताया जा रहा है। स्कूल स्टाफ ने बताया कि एक लंगूर अचानक स्कूल में आ गया। पहले दिन उसने सातवीं क्लास में आगे की बेंच पर बैठकर पूरी क्लास की। वह ध्यान से टीचर की बातें सुनता रहा। उसने किसी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी नहीं की।

मंगलवार को वह स्कूल आया और 9वीं क्लास में बैठा। पिछले 5 दिन से वह सुबह ही स्कूल पहुंच जाता है। हालांकि, बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित प्रिंसिपल रतन कुमार वर्मा ने वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया। वन विभाग की एक टीम ने लंगूर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे, क्योंकि लंगूर जंगल की ओर चला गया। 

Post a Comment

0 Comments