बैरिया, बलिया। इलाके के बीबी टोला निवासी कोटेदार राजकुमार (50) का निधन शुक्रवार को हृदयगति रुकने से हो गया। उनके निधन से मर्माहत कोटेदारों ने शनिवार को सुरजन बाबा के पोखरा परिसर में शोकसभा का आयोजन कर गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। रामजी तिवारी, दुर्गेश्वर तिवारी, अमित सिंह, साह अली, शिवमंगल सिंह, समरजीत सिंह, राजेश्वर राम, संजय वर्मा, मोहन वर्मा, मनोज बारी, मोहित पासवान आदि शामिल रहे।
0 Comments