To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया : पति के सामने ही जयप्रभा सेतु से नदी में लगा दी छलांग, पुलिस की मौजूदगी में हो रही तलाश

बैरिया, बलिया। सिताबदियारा (जयप्रकाश नगर) अंतर्गत आलेख टोला निवासी सुनीता देवी (25) पत्नी सतीश प्रसाद स्वर्णकार मांझी स्थित जयप्रभा सेतु से पति के सामने ही सरयू नदी में छलांग लगा दी। पति कुछ समझ पाता, उससे पहले ही वह उफनाई सरयू नदी में डूब गई।पति भागकर पुल के नीचे नदी के किनारे गया और मछुवारों से हाथ जोड़कर पत्नी को बचाने की गुहार लगाने लगा, किन्तु मछुवारे व मल्लाह भी कुछ नहीं कर पाये। 

सतीश प्रसाद अपनी पति सुनीता को बाइक पर पीछे बैठाकर सोमवार को आलेख टोला सिताबदियारा से इलाज कराने के लिए छपरा ले जा रहा था। बताया जा रहा है कि जयप्रभा सेतु पर पत्नी सुनीता ने उल्टी करने की बात कहकर बाइक रुकवाई और जयप्रभा सेतु के रेलिंग के निकट पहुंचकर अचानक पुल से सरयू नदी में छलांग लगा दिया।मृतका के दो छोटे-छोटे पुत्र व एक पुत्री है। घटना की सूचना पर बैरिया पुलिस व बिहार की मांझी पुलिस मौके पर पहुं गयी। सुनीता को ढूंढ़वाने का प्रयास चल रहा है, किंतु नदी उफनाई हुई है। इसके चलते मंगलवार को भी कुछ आता पता नहीं चल पाया। जगह जगह से गोताखोर को बुलाया गया है। बिहार पुलिस सुनीता को खोजने में जुटी हुई है।


शिवदयाल पांडेय मनन

Post a Comment

0 Comments